पहलवान और एक्टर दारा सिंह रामानंद सागर की ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उनक निधन 2012 में 83 वर्ष की आयु में हो गया। दिवंगत एक्टर के बेटे विंदू दारा सिंह ने हाल ही में उस समय का एक किस्सा शेयर किया और कहा कि उनके बाद पिता की मृत्यु के बाद, उन्होंने शैंपेन पीकर उनके जीवन और विरासत का जश्न मनाने का फैसला किया। हालांकि, जब अमिताभ बच्चन वहां आए, तो वो सबकुछ देखकर चौंक गए।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में Vindu Dara Singh ने कहा, ‘मेरे पिताजी ने कहा था, ‘जब मैं मरूं तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना, रोना मत।’ दिग्गज एक्टर की मौत के बाद, उनका परिवार शोक मनाने के लिए एकट्ठा हुआ। विंदू ने कहा, ‘रात को पूरा परिवार वहां था, बहनें, बहनोई सब। हमने सोचा ‘पिताजी ने कहा है कि मेरी जिंदगी का जश्न मनाओ’। इसलिए सभी को अलविदा कहने के बाद, हमने शैंपेन पीना शुरू कर दिया, हमने पार्टी करना शुरू कर दिया और ‘टू डैड, टू डैड’ कहना शुरू कर दिया।’

पिता की मौत पर जश्न मना रहे थे विंदू दारा सिंह

जब वे जश्न मना ही रहे थे, तभी घंटी बजी और विंदू यह देखकर चौंक गए कि दरवाजे पर अमिताभ बच्चन थे। उन्होंने कहा, ‘दरवाजे की घंटी बजती है और हम देखते हैं कि यह अमिताभ बच्चन हैं। वह वहां शोक व्यक्त करने आये थे। उन्होंने सोचा होगा कि यहां क्या हो रहा है? अमिताभ बच्चन ने सफेद कपड़े पहने हुए थे और पूरे दिन शूटिंग करने के कारण वह रात को आए थे।’

चौंक गए थे अमिताभ बच्चन

विंदू ने आगे याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने पूछा ‘क्या हो रहा है?’ मैंने कहा ‘पिताजी ने हमें उनकी जिंदगी का जश्न मनाने के लिए कहा था।’ उन्होंने अंगूठा ऊपर करके पूछा कि मां कहां हैं? मैंने उन्हें उनकी ओर इशारा किया। वह मां के पास जाकर बैठ गए लेकिन वह हमें देखकर चौंक गए थे।’