बोकारो रेलवे स्टेशन से सेवानिवृत्त कर्मियों ने यात्रा पास को लेकर खुशी जाहिर की है। रिटायर कर्मचारियों के आश्रितों को अब फिर से रेल यात्रा पास मिलेगा। इसके लिए रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को रेलवे के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम में आश्रितों का नाम उम्र व अन्य जानकारी को अपडेट कराना होगा। रेलवे में रिटायर कर्मचारी की आश्रित अविवाहित या विधवा बेटी एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बेटे को पास देने का प्रावधान है। लेकिन, ह्मूमन रसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम शुरू होने से दिक्कत होने लगी थी, क्योंकि ज्यादातर रिटायर कर्मचारी आश्रितों की जानकारी एचआरएमएस में दर्ज नहीं करा पाए। शुरू में एचआरएमएस में सूचनाएं अपलोड करने में दिक्कत हो रही थी। साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव राजन उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में चल रही स्पेशल ट्रेनों में रेलकर्मियों को कई ट्रेनों में विभागीय पास सीट नहीं मिलती है, क्योंकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में पास के आधार पर सीट कर दिया है।

35 सौ से 4 हजार हैं जिले में कर्मचारी : जिले भर में रेलवे के 3.5 हजार से 4 हजार कर्मचारी हैं। जो आद्रा मंडल के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं। सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को फिलहाल मैन्यूअल भी यात्रा पास लेने की सुविधा दी गई है। लेकिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वे हेल्पलाईन नंबर 9002083621 पर संपर्क कर अपनी समस्या रख सकते हैं। जहां मामले का तुरत निदान किया जाएगा।