12870 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर को हावड़ा से रद्द कर दी गई है। इसी तरह 12869 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस 26 दिसंबर को मुंबई से रद्द कर दी गई है।

हाइलाइट्स

  • अगर आप भी यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक कर लें।
  • 12870 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर को हावड़ा से रद्द कर दी गई है।
  • 23 दिसंबर को 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस रद्द है। 24 दिसंबर को 16317 कन्‍याकुमारी-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्‍सप्रेस कैंसल है।

Train Cancelled: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अगले कई दिनों तक डेवलपमेंट वर्क की वजह से कई ट्रेनें कैंसल कर दी है। ऐसे में अगर आप भी यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक कर लें, फिर यात्रा करने का प्रोग्राम बनाएं।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 12870 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर को हावड़ा से रद्द कर दी गई है। इसी तरह 12869 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस 26 दिसंबर को मुंबई से रद्द कर दी गई है।

12767 हुजूर साहेब नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 27 दिसंबर को हुजूर साहेब नांदेड़ से कैंसल कर दी गई है। 12768 संतरागाछी-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2021 को संतरागाछी से रद्द कर दी गई है।

22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 24 दिसंबर को बिलासपुर से रद्द कर दी गई है। 228 44 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 26/12/2021 को पटना से रद्द कर दी गई है। 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 24 और 25 दिसंबर को हटिया से रद्द कर दी गई है।

इसी तरह 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस 26 और 27 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कैंसल कर दी गई है। 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 दिसंबर को उदयपुर सिटी से रद्द कर दी गई है। 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर को शालीमार से रद्द कर दी गई है।

रास्ता बदलने की सूचना
पूर्व मध्‍य रेलवे के हाजीपुर-चकरकमंद के बीच ट्रैफिक ब्‍लॉक लिये जाने के कारण दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला राजधानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता दानापुर-पटना-मोकामा-न्‍यू बरौनी परिवर्तित मार्ग से जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलगाड़ी पाटलीपुत्र स्‍टेशन के स्‍थान पर पटना जं0 स्‍टेशन पर ठहरेगी। दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22450 नई दिल्‍ली-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस को दानापुर मंडल पर मार्ग में 60 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

फि़रोजपुर मंडल पर धरना प्रदर्शन के कारण निम्‍नलिखित ट्रेन निम्‍नानुसार निरस्‍त/गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त / यात्रा प्रारम्‍भ करेंगी:-
दिनांक 22.12.2021 को निरस्‍त रेल

  • 04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस
  • 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
  • 12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
  • 12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मालवा एक्‍सप्रेस
  • 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा हेमकुंड साहिब एक्‍सप्रेस
  • 14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12425 नई दिल्‍ली–जम्‍मूतवी राजधानी एक्‍सप्रेस
  • 22401 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-ऊधमपुर ए.सी. एक्‍सप्रेस
  • 14035 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-पठानकोट एक्‍सप्रेस
  • 14033 दिल्‍ली जं0- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मेल
  • 12445 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  • 12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्‍सप्रेस
  • 12460 अमृतसर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  • 04654 अमृतसर-न्‍यूजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 12411 चंडीगढ-अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस
  • 04652 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 14506 नंगलडैम-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 14505 अमृतसर-नंगलडैम एक्‍सप्रेस
  • 12412 अमृतसर-चंडीगढ एक्‍सप्रेस
  • 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस
  • 12459 नई दिल्‍ली–अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस
  • 12266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला दूरंतो एक्‍सप्रेस
  • 12472 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 22440 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  • 14610 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-योगनगरी ऋषिकेश हेमकुंड एक्‍सप्रेस
  • 14504 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कालका एक्‍सप्रेस
  • 22462 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  • 14614 फि़रोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह (मोहाली)- एक्‍सप्रेस
  • 14630 फि़रोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्‍सप्रेस
  • 14623 छिंदवाड़ा-फि़रोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस
  • 04604 फि़रोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस
  • 04636 फि़रोजपुर-लुधियाना एक्‍सप्रेस
  • 04464 फि़रोजपुर-लुधियाना एक्‍सप्रेस
  • 04634 फि़रोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस
  • 04633 जलंधर सिटी-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 06942 अमृतसर-खेमकरण एक्‍सप्रेस
  • 04749 ब्‍यास-तरनतारन एक्‍सप्रेस
  • 04750 तरणतारण –ब्‍यास एक्‍सप्रेस
  • 04642 पठानकोट-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस
  • 04480 पाठनकोट-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस
  • 12469 कानपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस
  • 19613 अजमेर-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 20985 कोटा-ऊधमपुर एक्‍सप्रेस 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस
  • 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस
  • 14646 जम्‍मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्‍सप्रेस
  • 12470 जम्‍मूतवी-कानपुर एक्‍सप्रेस
  • 19612 अजमेर-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 20986 ऊधमपुर-कोटा एक्‍सप्रेस
  • 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस
  • 12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्‍सप्रेस
  • 12459 नई दिल्‍ली–अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12460 अमृतसर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  • 12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस
  • 22439 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  • 22440 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  • 14612 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-गाज़ीपुर सिटी एक्‍सप्रेस
  • 12497 नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस
  • 12498 अमृतसर-नई दिल्‍ली शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस
  • 12238 जम्‍मूतवी-वाराणसी एक्‍सप्रेस
  • 14033 दिल्‍ली जं0- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा मेल
  • 14034 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-दिल्‍ली जं0 मेल
  • 22402 ऊधमपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला ए.सी. एक्‍सप्रेस
  • 14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  • 14610 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्‍सप्रेस
  • 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस
  • 22461 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  • 22462 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  • 12425 नई दिल्‍ली-जम्‍मूतवी राजधानी एक्‍सप्रेस
  • 12426 जम्‍मूतवी-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस
  • 12445 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  • 12446 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  • 14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली) एक्‍सप्रेस
  • 14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 14630 फिरोजपुर-चंडीगढ एक्‍सप्रेस

दिनांक 24.12.2021 को निरस्‍त ट्रेन

  • 16317 कन्‍याकुमारी-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा हिमसागर एक्‍सप्रेस

दिनांक 26.12.2021 को निरस्‍त ट्रेन

  • 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस

दिनांक 27.12.2021 को निरस्‍त रेलगाड़ी

  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्‍सप्रेस

गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त / Short termination of trains

  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14033 दिल्‍ली जं0-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12445 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14661 बाडमेर-जम्‍मूतवी अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12029 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12497 नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल अपनी यात्रा अम्‍बाला पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22429 दिल्‍ली जं0-पठानकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर अपनी यात्रा अम्‍बाला पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12357 कोलकत्‍ता-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 मुम्‍बई-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 16787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा धुरी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़र निजामुद्दीन पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18309 सम्‍भलपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्‍सप्रेस 6787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12331 हावड़ा-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11057 मुम्‍बई-अमृतसर दादर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12031 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12919 अम्‍बेडकर नगर- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मालवा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22705 तिरूपति-जम्‍मूतवी अपनी यात्रा दिल्‍ली सफदरजंग पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12317 कोलकत्‍ता-अमृतसर अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12407 न्‍युजलपाईगुडी-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15933 न्‍युतिनसुखिया-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बरेली पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 मुम्‍बई-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12413 अजमेर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19223 अहमदाबाद-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी । गंतव्‍य से पहले यात्रा प्रारम्‍भ / Short origination of trains
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14646 जम्‍मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15652 जम्‍मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ़ से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्‍बई दादर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 धौलाधार एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19224 जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12498 अमृतसर-नई दिल्‍ली शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12904 अमृतसर-मुम्‍बई गोल्‍डर टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12238 जम्‍मूतवी-वाराणसी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14662 जम्‍मूतवी-बाडमेर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- अम्‍बेडकर नगर मालवा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14034 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा –दिल्‍ली जं0 मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12446 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा –नई दिल्‍ली उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11450 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा –जबलपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22942 ऊधमपुर-इंदौर अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14624 फि़रोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13308 फि़रोजपुर-धनबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12138 फि़रोजपुर- मुम्‍बई पंजाब मेल अपनी यात्रा फरीदकोट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- तिरूनलवेली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्‍तसीगढ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12332 जम्‍मूतवी-हावड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19326 अमृतसर-इंदौर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्‍बई दादर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12032 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अम्‍बेडकरनगर मालवा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22706 जम्‍मूतवी-तिरूपति एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली सफदरजंग से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकत्‍ता अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12473 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- गॉंधीधाम स्‍वराज एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्‍युजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15934 अमृतसर-न्‍युतिनसुखिया एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 अमृतसर-मुम्‍बई गोलडन टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-तिरूनलवेली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19224 जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी ।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12138 फिरोजपुर-मुम्‍बई पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी।