पूर्वोत्तर रेलवे के 475 रेलकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। ये रेलकर्मी हैं ट्रैकमैन, खलासी, गेटमैन, फाटकवाला, कांतवाला आदि हैं। इन्हें मेडिकल फिटनेस के बाद तैनाती दी जाएगी।  

लंबे समय बाद पदोन्नति की सूची जारी होने पर रेलकर्मियों में खुशी है। समान्य में 355, 80 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के 40 पदों पर पदोन्नति हुई है। इन रेलकर्मियों को 15 दिन में मेडिकल जांच कराना होगा।

रेलवे प्रशासन ने यह भी कहा है कि अगर 15 दिन में किसी के नाम में गलती है तो सुधार करा ले। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने पदोन्नति के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मियों के हित में फैसला लिया गया है। महाप्रबंधक ने पदोन्नति को गंभीरता से लिया है। उन्हें हम आभार प्रकट करते हैं।