इंडियन रेलवे ने दिवाली-छठ (Diwali and Chhath) को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. वहीं शनिवार को समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन की भी शुरूआत की गई, लेकिन पैसेंजर की कमी दिखी. इस ट्रेन (Train News) में सिर्फ एक पैसेंजर ही समस्तीपुर से टिकट कटाया. वहीं रेलवे ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से सोनपुर के लिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे किया गया, जिसमें सिर्फ एक यात्री यात्रा के लिए टिकट कटाया. रेल मंडल ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए टिकट कटाया गया.

कहीं ये तो कारण नहीं

बताया जा रहा है कि सुबह 5.45 तक टिकट काउंटर ओपन नहीं था, जिसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कन्फयूजन में थे, जिसके कारण कई यात्री दूसरी सुविधा से चले गए. वहीं रेल मंडल ने बताया कि ट्रेन का अब नियमित परिचालन किया जाएगा.

दिवाली-छठ को लेकर शुरू हुआ है ट्रेन

दिवाली और छठ की भीड़ को देखते हुए पूमरे ने कई ट्रेनों क परिचालन शुरू किया है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल सके.