केंद्र सरकार ने दिवाली से ठीक पहले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. पहले 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद अब VDA का पैसा बढ़ाया गया है.

देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा मिल चुका है. अक्टूबर की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए 3 फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) और एरियर (DA Arrear) का फायदा मिल है. वहीं, अब केंद्र सरकार ने दूसरे कर्मचारियों (Minimum wage employees) को दिया जाने वाला वेरिएबल महंगाई भत्ता (Variable dearness allowance) भी बढ़ा दिया है. श्रम मंत्री भुपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने इसका ऐलान किया है. इसका फायदा भी 1 अक्टूबर 2021 से मिलेगा.

वेरिएबल महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी

भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable dearness allowance) में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. अब सभी केंद्रीय कर्मचारियों को हर माह वेरिएबल महंगाई भत्ता (Variable DA) बढ़कर मिलेगा. वेतन में यह वृद्धि 1 अक्टूबर, 2021 से लागू होगी. इस वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी, जो कि इस महामारी के दौर में उनके लिए एक बड़ी राहत होगी. 

1.5 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) के इस फैसले से केंद्र सरकार, रेलवे, खनन, ऑयल फील्ड्स, बंदरगाहों और केंद्र सरकार (Central government) से जुड़े दूसरे कार्यलयों में काम करने वाले करीब 1.5 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि वेरिएबल महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी का फायदा संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा.

किसका कितना बढ़ा पैसा?

Schedule employmentCategory of employeesRate of wages including Variable Dearness Allowance Area wise per day (in Rupees)
ABC
Construction or maintenance of roads or runways or  building operations etc.Unskilled654546437
Semi-Skilled/Unskilled Supervisor724617512
Skilled/Clerical795724617
Highly Skilled864795724
Sweeping and Cleaning —654546437
Loading and Unloading workers —654546437
Watch and WardWithout Arms795724617
With Arms864795724
AgricultureUnskilled417380377
 Semi-Skilled/Unskilled Supervisor455419384
 Skilled/Clerical495455418
 Highly Skilled547509455

खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों का DA बढ़ा

CategoryAbove GroundBelow Ground
Unskilled437546
Semi-Skilled/Unskilled Supervisor546654
Skilled/Clerical654762
Highly Skilled762851