अगर आप किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं और अपने साथ बाइक लेकर जाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आप ट्रेन से बड़ी आसानी से दूसरे शहर में बाइक भेज सकते हैं। इसके लिए दो तरीके हैं। आज हम ट्रेन से बाइक भेजने के तरीके को बता रहे हैं।

हाइलाइट्स

  • ट्रेन से बाइक दूसरे शहर भेज सकते हैं।
  • रेलवे ने इसके दो तरीके बताए हैं।
  • दूरी और ट्रेन के हिसाब से देना होगा चार्ज।

आपने ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। देश के लगभग हर कोने में भारतीय रेलवे पहुंच चुका है। रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जो ट्रेन यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है आप उससे अपनी बाइक दूसरे शहर भेज सकते हैं. रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में कई लोगों को नहीं पता। नौकरी पेशा लोग या कॉलेज छात्रों को कई बार एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है। ऐसे में उन्हें बाइक लेकर जाने में परेशानी होती है। लेकिन आप रेलवे की मदद से इस परेशानी का आसानी से समाधान कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको ट्रेन से बाइक भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।

भारतीय रेलवे ने इसका तरीका बताया है। दक्षिण रेलवे की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन की मदद से बाइक या स्कूटर भेजने के दो तरीके हो सकते हैं। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो अपने साथ लगैज के रूप में बाइक लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं तो बाइक भेजने का दूसरा तरीका पार्सल से भेजना है।

पार्सल से कैसे बाइक भेजें?

  • अगर आप पार्सल से बाइक भेजना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होगी।
  • पार्सल बुकिंग करने के लिए रेलवे के पार्सल ऑफिस जाना होगा।
  • पार्सल ऑफिस में आपको अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की दो फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
  • पार्सल से बाइक बुक करने से पहले उसके पेट्रोल टैंक को पूरी तरह खाली कर लें।
  • बाइक भेजने वक्त कार्डबोर्ड पर जाने और पहुंचने वाले स्टेशन को साफ तरीके से लिखें।
  • इस कार्डबोर्ड को बाइक पैक करने के बाद उससे अच्छी तरह बांध दें।
  • आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसपर आपको बाइक की पूरी डिटेल्स जैसे कंपनी, रजिस्ट्रेशन नंबर, वजन और कीमत लिखनी होगी।
  • साथ ही इस फॉर्म पर बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन की डिटेल्स भरनी होगी।

कितना लगेगा चार्ज?

ट्रेन से पार्सल द्वारा बाइक भेजने पर लगने वाला चार्ज अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग हो सकता है। ट्रेनों और दूरी के हिसाब से ये चार्ज वसूला जाता है। इसके अलावा बाइक के वजन के हिसाब से भी चार्ज बदल सकता है। आपको बाइक की कीमत बतानी जरूरी है और रेलवे द्वारा निर्धारित चार्ज देना अनिवार्य है। जब आप भुगतान करेंगे तो रेलवे की तरफ से आपको इसका बिल दिया जाएगा। बाइक की डिलिवरी के वक्त ये बिल दिखाना जरूरी है।

लगैज से बाइक कैसे भेजें?

  • अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो अपने साथ लगैज के रूप में बाइक ले जा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको ट्रेन के आने के वक्त से करीब आधे घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
  • स्टेशन पर बाइक को पार्सल की तरह ही अच्छे तरीके से पैक करना होगा।
  • बाइक की बुकिंग करने के लिए आपके पास ट्रेन से सफर करने की वैलिड टिकट होना जरूरी है।
  • स्टेशन से आपको बाइक को लगैज के रूप में ले जाने का चार्ज देना होगा। इसके लिए रेलवे की तरफ से बिल दिया जाएगा।
  • ट्रेन के आने पर आप बाइक को लगैज वाले डिब्बे में ले जा सकेंगे, बशर्ते उसमें खाली जगह होनी चाहिए।
  • अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचकर आप टिकट और लगैज का बिल दिखाकर बाइक अपने साथ ले जा सकेंगे।