झारखंड, बिहार और बंगाल की ट्रेनें 18 और 19 नवंबर को प्रभावित रहेंगी। अलग-अलग जगहों पर होनेवाले ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। साथ ही कई ट्रेनें रद भी कर दी गई हैं।

आसनसोल रेल मंडल के मथुरापुर और लाहाबोन स्टेशनों के बीच फुट ओवरब्रिज गार्डर चढ़ाने को लेकर 18 नवंबर को दोपहर दो से शाम बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से झाझा से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू मधुपुर तक चलेगी और वापसी में मधुपुर से ही झाझा लौट जाएगी। बांका-जसीडीह डेमू पैसेंजर दो घंटे लेट से चलेगी। हावड़ा से देहरादून जानेवाली उपासना एक्सप्रेस को 25 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

इसके साथ ही आसनसोल रेल मंडल के अंडाल-सैंथिया शाखा लाइन में यार्ड रकमॉडलिंग के लिए 18 और 19 नवंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से 03613, 03518 और 03520 आसनसाल-बर्द्धमान मेमू 18 और 19 नवंबर को रद रहेगी।

हावड़ा-बर्द्धमान के काॅर्ड लाइन पर बारुईपुर और चंदनपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने को लेकर 18 से 27 नवंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से हावड़ा, बर्द्धमान समेत दूसरे कई स्टेशनों से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी। लंबी दूरी की ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। पूर्व रेलवे के भागलपुर, बांका और दुमका रेल मार्ग पर पुल निर्माण के लिए बाराहाट स्टेशन पर 18 नवंबर को सुबह 9:30 से शाम 5:05 तक सात घंटे 35 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। भागलपुर-टिकानी के बीच 19 नवंबर को ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस वजह से 19 नवंबर को भागलपुर-हंसडीहा डेमू दोनों ओर से नहीं चलेगी। भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर हंसडीहा से चलेगी। देवघर-सुल्तानगंज डेमू 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी। 

बारुईपुर और चंदनपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने को लेकर इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

– 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 19, 22, 23, 24, 26 व 27 नवंबर को बर्द्धमान-बैंडेल होकर चलेगी।

– 12328 देहरादून – हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 21 व 25 नवंबर को बर्द्धमान-बैंडेल होकर चलेगी।

– 15236 दरभंगा – हावड़ा एक्सप्रेस 19 और 26 नवंबर को बर्द्धमान-बैंडेल होकर चलेगी।

– 15234 दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस 24 नवंबर को बर्द्धमान-बैंडेल होकर चलेगी।