रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। गुरुवार को कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबक‍ि कई परिचालन में बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य को लेकर आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है । इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया गया है। पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को रद रहेगी। 

गुरुवार को रद की गई ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 
  • गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 
  • गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन 

  • धनबाद से गुरुवार को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन 

  • बुधवार को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलेगी। 

आंशिक समापन/प्रारंभ 

  • झारग्राम/धनबाद से गुरुवार को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी में किया जाएगा ।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन 

  • नई दिल्ली से बुधवार को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।

पटना-पुरी-पटना स्पेशल का परिचालन अब 30 अक्टूबर तक

पटना-पुरी-पटना रेलखंड पर यात्रियों की लंबी प्रतिक्षा सूची रह रही है। यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से पटना से पुरी तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त तक ही होना था।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरी और पटना के बीच चल रही गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से तीन सितंबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल चार सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी।