टिकट परीक्षकों को मिलने वाला यह नवीनतम गैजेट आइपाॅड के आकार का है, जिसमें यात्री आरक्षण चार्ट फीड रहेगा। हैंड हेल्ड टर्मिनल रेलवे के सर्वर से जुड़ा रहेगा। इसमें एक सिम होगा, जिसके जरिए रेल टिकट का हर अपडेट टर्मिनल तक तुरंत पहुंच जाएगा। हैंड हेल्ड टर्मिनल जीपीआरएस के माध्यम से यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ा रहेगा। ऐसे में प्रत्येक स्टेशन जहां ट्रेन रुकेगी और टिकटों की बुकिंग के विवरण अपडेट किए जा सकेंगे। इसके जरिए टिकट बनाने के साथ ही टीटीई को आरक्षित बोगियों में खाली सीटों, यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने और उतरने की जानकारी भी मिलती रहेगी। सीट आवंटित किए जाने के बाद उसकी एंट्री सर्वर में हो जाएगी। इससे जहां रेलवे को फायदा होगा वहीं यात्रियों को भी बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल यात्रियों से अतिरिक्त किराया, जुर्माना और अन्य शुल्क इकट्ठा करने और उनके रसीद जारी करने के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा।

रेलवे के सर्वर से जुड़ा रहेगा टिकट परीक्षकों को मिलने वाला गैजेट

टिकट परीक्षकों को मिलने वाला यह नवीनतम गैजेट आइपाॅड के आकार का है, जिसमें यात्री आरक्षण चार्ट फीड रहेगा। हैंड हेल्ड टर्मिनल रेलवे के सर्वर से जुड़ा रहेगा। इसमें एक सिम होगा, जिसके जरिए रेल टिकट का हर अपडेट टर्मिनल तक तुरंत पहुंच जाएगा। हैंड हेल्ड टर्मिनल जीपीआरएस के माध्यम से यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ा रहेगा। ऐसे में प्रत्येक स्टेशन जहां ट्रेन रुकेगी और टिकटों की बुकिंग के विवरण अपडेट किए जा सकेंगे। इसके जरिए टिकट बनाने के साथ ही टीटीई को आरक्षित बोगियों में खाली सीटों, यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने और उतरने की जानकारी भी मिलती रहेगी। सीट आवंटित किए जाने के बाद उसकी एंट्री सर्वर में हो जाएगी। इससे जहां रेलवे को फायदा होगा वहीं यात्रियों को भी बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल यात्रियों से अतिरिक्त किराया, जुर्माना और अन्य शुल्क इकट्ठा करने और उनके रसीद जारी करने के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा।

आरएसी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को फायदा

इसका सबसे ज्यादा फायदा आरएपी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिलेगा। यदि कोई भी सीट खाली हुई तो वेटिंग टिकट वाले यात्री को आवंटित किया जा सकेगा। रनिंग ट्रेनों के टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों के आरक्षण स्थिति की जांच, अगले स्टेशन पर आरक्षण स्थिति की सूचना तुरंत हासिल कर सकते हैं। हैंड हेल्ड टर्मिनल की मदद से रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में सुविधा होगी। इससे ट्रेनों में खाली सीटों की उपलब्धता और प्रतीक्षा सूची वालों को निष्पक्षता से सीट उपलब्ध कराई जा सकेगी। टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल पूरी ट्रेन की यात्री सीटों की स्थिति अपडेट करने में मदद करेगा। ट्रेन में टिकटों की जांच के दौरान यात्री सफर कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी भी टीटीई को मिल जाएगी। चलती ट्रेन में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट आवंटित किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को सीटें खाली रहते हुए भी बगैर सीट यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

धनबाद से खुलने और गुजरने वाली इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस, धनबाद – हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची -गोड्डा एक्सप्रेस, सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस व धनबाद -अलेप्पी एक्सप्रेस।