आज के समय में पैसा बचाना बड़ा मुश्किल काम है। महंगाई और बढ़ते खर्चों ने लोगों बचत (Savings) पर काफी बुरा असर डाला है। लेकिन अगर आप आने वाले समय में वित्तीय संकट (Financial Crisis) से बचना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छा-खासा फंड जमा होना बहुत जरूरी है। बच्चों की उच्च शिक्षा, उनकी शादी और अपना घर जैसे कुछ ऐसे खर्चे हैं, जिनमें मोटा पैसा खर्च होता है। अगर आपने कोई बड़ा फंड तैयार नहीं किया है, तो आपको दिक्कत हो सकती है। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स छोटी उम्र से ही निवेश (Investment) शुरू करने की सलाह देते हैं। अर्थात आपको अपनी पहली जॉब की पहली सैलरी आने के साथ ही निवेश की आदत डाल लेनी चाहिए। यहां एक अहम सवाल यह है कि निवेश कहां किया जाए? निवेशक को अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार वहां निवेश करना चाहिए, जहां अधिकतम रिटर्न मिले। आज हम आपको एक ऐसा ही निवेश विकल्प बताने जा रहे हैं, जिससे आप 10 वर्षों में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हो।

इक्विटी म्यूचुअल फंड
अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते, लेकिन शेयर मार्केट जैसा ही रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आप इक्विटी म्यूचु्अल फंड (Equity Mutual Funds) में निवश कर सकते हैं। यहां आप एसआईपी (SIP) कराके हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हो। यह एसआईपी 10 साल की अवधि में आपको 12 फीसद सालाना ब्याज दे सकती है।

इस तरह करें निवेश
निवेशक एसआईपी में एन्युअल स्टेप-अप (Annual Step-up) का उपयोग कर सकते हैं। स्टेप अप से एसआईपी में आपका योगदान एक विशेष अवधि के बाद बढ़ जाता है। एन्युअल स्टेप-अप में आप हर साल अपनी आय बढ़ने के साथ एसआईपी की राशि में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकते हो। हालांकि, निवेशक न्यूनतम राशि के साथ भी निवेश शुरू कर सकता है। आपका करियर अभी शुरू ही हुआ है, तो आपको 10 साल की अवधि लेकर चलनी चाहिए।

कितने रुपये की करनी होगी एसआईपी?
दस साल में एक करोड़ रुपये के गोल के लिए आपको 21,000 रुपये की मंथली एसआईपी (Monthly SIP) से शुरूआत करनी होगी। हम 12 फीसद सालाना रिटर्न लेकर चलें, तो आप एन्युअल स्टेप अप को 20 फीसद पर रखें

यह मिलेगा रिटर्न
एसआईपी कैलकुलेटर (SIP calculator) के अनुसार, इस तरह निवेश करने पर दस साल बाद आपकी कुल निवेश रकम 65,41,588 रुपये हो जाएगी। वहीं, इस निवेश से आपको 38,34,556 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपका दस साल में 1,03,76,144 रुपये का फंड बन जाएगा।