मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केन्द्र सरकार के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे वेतन में 1,731 रुपये से लेकर 23 हजार 617 रुपये की बढ़ोतरी होगी।  

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे उनका वेतन 1,731 रुपये से 23 हजार 617 रुपये तक बढ़ जाएगा।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में वृद्धि कर रिटर्न गिफ्ट दिया है। इस वृद्धि से प्रदेश में अलग-अलग ग्रेड पे के अनुसार वेतन में वृद्धि होगी। इससे करीब 8 लाख नियमित और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को लाभ होगी। सरकार के निर्णय पर 57 कर्मचारी संगठनों ने पिछले दिनों शिवराज का सम्मान भी किया था।  

ऐसे समझे नया वेतन
1300 ग्रेड पे में न्यूनतम वेतन 15 हजार 500 रुपये वेतन पर अभी 20 प्रतिशत यानी 3100 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाता है। इससे कुल वेतन 18 हजार 600 रुपये हो जाता है। 1 अप्रैल से डीए 31 प्रतिशत होगा। यानी 4805 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे वेतन 20 हजार 305 रुपये मिलने लगेगा। कुल 1705 रुपये की वृद्धि होगी। वहीं, 10 हजार ग्रेड पे में अधिकतम वेतन 2 लाख 14 हजार 700 रुपये में अभी 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता 42 हजार 940 रुपये दिया जाता है। यानी 2 लाख 57 हजार 640 रुपये वेतन मिल रहा है। अब 1 अप्रैल से 31 प्रतिशत डीए बढ़ने से 66 हजार 557 रुपये बढ़ जाएंगे। जिसके बाद वेतन 2 लाख 81 हजार 257 रुपए मिलेगा। कुल 23 हजार 617 रुपये की वृद्धि होगी।