लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशर्नस के लिए अच्छी खबर है। DA के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के बकाए 18 महीने के एरियर को वन टाइम सेंटलमेंट करने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल दे सकती है। 

हालांकि पर सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस पर विचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि होली से पहले सरकार इसको लेकर बड़ी ऐलान कर सकती है

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने की लगातार मांग कर रहे हैं। और उन्हें उम्मीद है कि सरकारी जल्द उनके मांगों पर गौर करते हुए DA एरियर देने को लेकर जल्द बड़ा फैसला करेगी। पूरे मसले पर नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि काउंसिल ने सरकार के सामने अपनी मांगे रखी है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। 

शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि केंद्र सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1 लाख 44 हजार 200 रुपये से 2 लाख 18 हजार 200 रुपये के बीच मिल सकता है। एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी। लेवल-1 के कर्मचारियों की DA बकाया राशि 11880 रुपये से 37000 रुपये के बीच होगी। लेवल-13 के कर्मचारियों का डीए एरियर 144200 रुपये से 218200 रुपये के बीच बनेगा।

नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जेसीएम) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है। वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है।