Dearness allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर महंगाई भत्ते में इजाफा हो चुका है. हालांकि, इसका ऐलान होना बाकी है. लेकिन, जल्द ही उन्हें बंपर फायदा मिलने वाला है.

Dearness allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए गुड न्यूज आ चुकी है. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% का इजाफा तय हो गया है. अब कर्मचारी और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. मार्च में होली के बाद इसका ऐलान हो सकता है. मतलब 31 मार्च 2022 को आने वाली सैलरी में इसका भुगतान हो सकता है. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) AICPI Index के आधार महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34.04% बनता है. लेकिन, महंगाई भत्ता पूर्णांक (राउंड फिगर) में ही दिया जाता है. ऐसे में जनवरी 2022 से कुल 34% महंगाई भत्ता मिलना तय है. इसके अलावा दो महीने यानि जनवरी, फरवरी का DA भी बतौर एरियर मार्च में मिलेगा.

मार्च में होगा भुगतान!

7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते (DA payment) का भुगतान किया जाता है. जल्द ही इसका ऐलान होगा. उम्मीद की जा रही है कि मार्च में होली के बाद इसका ऐलान हो जाएगा. क्योंकि, चुनाव की आचार संहिता के चलते फिलहाल सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी. सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. फिलहाल, कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा. अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी.

34% DA पर कैलकुलेशन

3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा. लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा. हर महीने उन्हें 6120 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 232152 रुपए होगा. मौजूदा DA के मुकाबले उन्हें 1707 रुपए ज्यादा मिलेगा. वहीं, हर महीने 19346 रुपए DA मिलेगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए 
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      6120 रुपए/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%)                5580 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      6120- 5580 = 540 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                      540X12= 6,480 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      19346 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%)                 17639 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      19346-17639= 1,707 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1,707 X12= 20,484 रुपए