दानापुर रेलवे मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर शाम सैकड़ों छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बदलाव के साथ कई मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर उतर ट्रनों का परिचालन बाधित कर दिया। छात्रों के हंगामे से अलग-अलग स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें खड़ी रहीं। हावड़ा-दिल्ली मेन रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा। पटना-डीडीयू के बीच कई ट्रेनों का रूट बदला गया। 

आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और नवादा थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर समझाने में लगे हैं। छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बदलाव किया गया है। छात्रों ने बताया कि फरवरी 2019 को फार्म भरा गया था। रेलवे के तरफ से सितंबर 2019 में परीक्षा को कराने की बात कही गयी थी। निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं ली गई। डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2021 में बोला था कि सीबीटी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। अचानक रेलवे के तरफ से सोमवार को नोटिस जारी किया गया कि ग्रुप डी की परीक्षा में एक (सीबीटी) नहीं बल्कि दो एग्जाम (सीबीटी) लेने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला छात्र हित में नहीं है। छात्रों ने कहा कि हमलोग एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन इस निर्णय से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्रों ने कहा कि एग्जाम में पहले ही देरी हो गई, अब दो परीक्षा होने से और दो-तीन साल लग जाएंगे। छात्र दीपक ने कहा कि एनटीपीसी की परीक्षा दिसंबर 2020 से अप्रैल 21 में हुई थी। बोर्ड ने कहा था कि पीटी का रिजल्ट 20 गुना ज्यादा देंगे। नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड अपने वादे पर खरा नहीं उतरा। छात्रों की मांग है कि ग्रुप डी के नोटिफिकेशन को वापस और एनटीपीसी रिजल्ट को पुनः (रिवाइज) जारी किया जाए। 

यहां देखें ट्रेनों की स्थिति

03278-बक्सर-पटना पैसेंजर कारीसाथ स्टेशन (5:30 बजे ) से खड़ी है।

03271-पटना-आरा पैसेंजर बिहटा स्टेशन पर (5:30) बजे से खड़ी है।

12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन (डाइवर्ट) कर दिया गया है।

20802-मगध एक्सप्रेस प्रभावित है। शार्ट टर्मिनेटेड है, पटना से खुलेगी।

12309-राजधानी एक्सप्रेस को 21:10 बजे राजेंद्र नगर स्टेशन से खुलेगी।

12393–सम्पूर्ण क्रांति 09:25 बजे राजेन्द्र नगर स्टेशन से खुलेगी।

15126 मडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहटा में खड़ी है।