Railway Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की तलाश कर रहे लोगों के लिए रेलवे में बंपर भर्तियों हो रही है।

हाइलाइट्स

  • रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी।
  • भर्ती 1785 पदों पर होनी है।
  • भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ने खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, सीनी और बोंदामुंडा वर्कशॉप में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती निकाली थी। इन पदों पर अब आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1785 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें, खड़कपुर वर्कशॉप के 360 पद, ट्रैक मशीन वर्कशॉप के 120 पद, इंजीनियरिंग वर्कशॉप के 100 पद और सिगनल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप के 87 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। अगर आप इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पदों का विवरण

खड़गपुर वर्कशॉप – 360 पद
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)/खड़गपुर – 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर – 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर – 28 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/खड़गपुर – 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर – 50 पद
सीनियर डी (जी) / खड़गपुर – 90 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर – 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी – 36 पद
सीनियर डीईई (जी) / चक्रधरपुर – 93 पद
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर – 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर – 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा – 72 पद

इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी – 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी – 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर – 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा – 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा – 52 पद
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वैगन डिपो/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वोगन डिपो/आद्रा – 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी- 33 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए – 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी – 31 पद
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/झारसुगुड़ा – 25 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए – 24 पद

कैरिज एंड वैगन डिपो रांची – 30 पद
सीनियर डीईई (जी) / रांची – 30 पद
TRD डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची- 10 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची – 10 पद

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में ITI कर रखा हो।

उम्र सीमा
15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।)

आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रुपये हैं। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस नहीं है।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।