7th pay commission latest news: दिवाली से ठीक पहले 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर कुल 31 फीसदी किया जा चुका है. लेकिन, जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के एरियर पर फैसला नहीं हुआ है.

7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफा मिल चुका है. सरकार ने साल में दो बार बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. पहला जुलाई और दूसरा अक्टूबर में बढ़ाया गया. अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को कुल 31 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. दिवाली से ठीक पहले 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान हुआ था. हालांकि, पेंशनर्स को लगता है कि ये तोहफा अभी अधूरा है. जनवरी 2020 से जून 2021 यानि पिछले 18 महीने के अंतराल का महंगाई भत्ता (DA) नहीं मिला. मतलब कुल 18 महीनों का एरियर (DA Arrear payment) बकाया है. पेंशनर्स ने 18 महीने के Dearness relief के एरियर को लेकर 7 सितंबर को धरना दिया था. इस संबंध में वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखी जा चुकी है. 

BMS ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी

भारतीय पेंशनर्स मंच (BMS) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) के एरियर (Arrear pending) का बकाया देने के लिए PM मोदी से अपील की है. मंच ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है. बता दें, कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए फ्रीज कर दिया गया था. 1 जुलाई 2021 से इसे बहाल किया गया है.

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear news) अभी नहीं दिया गया है. इसे लेकर जून महीने से लगातार सरकार से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की डिमांड को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार के साथ कोई सहमति बनेगी. पेंशनर्स के लिए यह बड़ी रकम है. 

2 लाख से ज्यादा मिल सकता है एरियर

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA Arrear 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

कितना बनेगा DA एरियर?

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.