7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए इस साल 2021 की दिवाली काफी धमाकेदार रहने वाली है. केन्द्र सरकार दिवाली बोनस के साथ 31 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) देगी. ये 1 जुलाई 2021 से लागू माना गया है, यानी कर्मचारियों को 3 महीने का DA एरियर मिलेगा.

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee) को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकारी कर्मचारियों के लिए इस साल 2021 की दिवाली काफी धमाकेदार रहने वाली है. दरअसल, कर्मचारियों का वेतन दो दिन बाद 31 अक्टूबर को आएगा. अक्टूबर महीने की सैलरी में कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Diwali bonus)आएगा. बता दें कि केन्द्र सरकार (Modi govt) दिवाली बोनस के साथ 31 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) देगी. ये 1 जुलाई 2021 से लागू माना गया है, यानी कर्मचारियों को 3 महीने का DA एरियर मिलेगा. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर महीने का एरियर भी अक्टूबर के वेतन में मोदी सरकार देने वाली है.

अक्टूबर में आएगी बंपर सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ, 31 फीसदी DA और 3 महीने का DA एरियर कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी में मिलने वाला है. इस बार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बंपर सैलरी आने वाली है.

सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया DA
कैबिनेट ने बीते हफ्ते महंगाई भत्ता को 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) को 1 जुलाई 2021 से मूल वेतन के 28% से बढ़ाकर 31% कर दिया गया है. जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ एरियर भी मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA के साथ एरियर का भी पेमेंट किया जाएगा.

56,900 बेसिक सैलरी पर इतना बढ़ेगा DA
कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपए महीना मिलता. यानी कुल 1707 रुपये महीना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपए होगा. अक्टूबर महीने में अगर 3 महीने का एरियर मिलता है तो 52,917 रुपये एरियर के भी आएंगे. अक्टूबर महीने का एरियर साथ मिलने पर 4 महीने का DA 70,556 रुपये आएंगे. इसके साथ कर्मचारियों को दिवाली बोनस भी मिलेगा.

18000 बेसिक सैलेरी पर इतना बढ़ेगा DA
मान लीजिए अगर आपकी बेसिक सैलेरी 18,000 रुपये है. उन्हें अभी 5030 रुपये DA मिल रहा है। अभी DA बेसिक सैलेरी का 28 फीसदी है. अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा हो गया है. यानी अब 31 फीसदी की दर से DA मिलेगा. अब 31 फीसदी के हिसाब से 5,580 रुपये मिलेंगे. यानी कर्मचारियों का 18000 रुपये बेसिक वेतन होने पर 540 रुपये का इजाफा DA में होगा. यानी तीन महीने का एरियर 1,620 रुपये आएंगे.