डीए की दर 28 फीसदी होते ही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) पर भी फायदा मिलने लगा। अगस्त से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को संशोधित दरों के अनुसार बढ़ा हुआ एचआरए मिलने लगा है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल में कुछ अहम फैसले हुए हैं जिनका असर उनकी सैलरी पर पड़ रहा है। वहीं कुछ फैसले ऐसे हैं जिनका असर पेंशनर्स की पेंशन पर पड़ रहा है। सबसे पहले बात करें महंगाई भत्ते (डीए) की तो इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। जल्द ही इसे 3 फीसदी तक और बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में यह 31 फीसदी हो सकता है।

डीए की दर 28 फीसदी होते ही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) पर भी फायदा मिलने लगा। अगस्त से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को संशोधित दरों के अनुसार बढ़ा हुआ एचआरए मिलने लगा है।

दरअसल व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब डीए 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगा, तो मकान एचआरए भी भी संशोधित होगा। ऐसा होते ही यह आदेश लागू हो गया और अब अलग-अलग कैटेगरी के लिए एचआरए में 1 से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों का DA भी बढ़ा

केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के डीए में25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हाल ही में की गई है। इन कर्मचारियों पांचवें और छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन भुगतान होता है। इस फैसले के बाद डीए की मौजूदा दर मूल वेतन के 164 फीसदी से बढ़कर 189 फीसदी हो गई है।

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की फैमिली पेंशन बढ़ी

इनके अलावा केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मियों के लिए मंथली फैमिली पेंशन बढ़ाकर कर्मचारी के आखिरी वेतन का 30 फीसदी कर दी है। पहले यह अधिकतम 9,284 रुपये थी जो बढ़कर अब 30,000 से 35,000 रुपये मासिक हो गई है।