7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को बस जुलाई का इंतजार है. इसके बाद उन्हें पिछले 18 महीने से रुका महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल जाएगा. केंद्र सरकार 1 जनवरी 2020 से 1 जनवरी 2021 तक की तीन किस्तों का भुगतान करेगी, जबकि जून 2021 के लिए DA का ऐलान भी होगा. इस बीच अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है, उन्हें पिछले 18 महीने के DA के साथ उसके एरियर का भी भुगतान हो सकता है.

जून के तीसरे हफ्ते में होनी है मीटिंग लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच होने वाली बैठक में इस पर फैसला हो सकता है. यह मीटिंग जून के तीसरे हफ्ते में होनी है. हालांकि, मीटिंग किस तारीख को होगी यह अभी तय नहीं है. लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों का 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत DA का मोटा बकाया मिलेगा. आइये जानते हैं कितना मिलेगा?

2 लाख से ज्यादा मिल सकता है एरियर नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

जनवरी से जून 2020 तक DA एरियर इतना बनेगा केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{ 18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{ 56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.  

इसका मतलब किसी केंद्रीय कर्मचारी, जिसका न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, उसे डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए). अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है और इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है. इस लिहाज से 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा.

4 फीसदी और बढ़ेगा DA सालाना आधार पर अगर देखें तो कुल महंगाई भत्ता 32400 रुपए बढ़ जाएगा. दरअसल, जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होना है. सूत्रों की मानें तो वह भी 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 फीसदी का और भुगतान हो सकता है.