रेलवे स्टेडियम का भी अब कॉमर्शियल इस्तेमाल कर कमाई की जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे के चारबाग स्थित स्टेडियम सहित देशभर के 15 स्टेडियम रेल लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) को सौंपे हैं, जिसके व्यावसायिक इस्तेमाल का खाका जल्द तैयार किया जाएगा।

स्टेशनों के अपग्रेडेशन की योजना बनाई गई तो आरएलडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का काम मिला। आरएलडीए को धीरे-धीरे रेलवे की संपत्तियों के व्यावसायिक इस्तेमाल कर उससे कमाई करने का काम भी मिल गया। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन को अब रेलवे के स्टेडियम भी दिए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे स्टेडियम को विकसित कर उसके व्यावसायिक इस्तेमाल की जिम्मेदारी आरएलडीए को दी गई है। अभी आरएलडीए इसे लेकर खाका तैयार कर रहा है। चारबाग स्थित क्रिकेट स्टेडियम सहित पूर्वोत्तर रेलवे का गोरखपुर स्टेडियम, वाराणसी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा मुंबई, पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, चेन्नई, रायबरेली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी आरएलडीए को दिया गया है।