बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या के कारण कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। 

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की कम संख्या के कारण कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। यात्रियों की कम संख्या के कारण कई ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

ये ट्रेनें कैंसिल की गईं (indian railways trains cancelled)

19 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश ये ट्रेनें की गईं रद्द

  1. ट्रेन संख्या 09007 सूरत-भुसावल स्पेशल
  2. ट्रेन संख्या 2959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल
  3. ट्रेन संख्या 2960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल
  5. ट्रेन संख्या 09323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल स्पेशल
  6. ट्रेन संख्या 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल 

20 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

  1. ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल
  2. ट्रेन संख्या 09008 भुसावल-सूरत स्पेशल
  3. ट्रेन संख्या 09077 नंदुरबार-भुसावल स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या 09078 भुसावल-नंदुरबार स्पेशल
  5. ट्रेन संख्या 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल
  6. ट्रेन संख्या 09324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल