रेलवे के कर्मचारियों को भी जल्द ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को मनपा की ओर से इस बात की जानकारी रेलवे को दी गई है।  टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही यहां से रेल कर्मचारियों को वैक्सीन दी जानेवाली है। एक दिन में 100 वैक्सीन दी जाएगी। फ्रंट लाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता रहेगी। कोरोना संक्रमण के दौर से लगातार रेलवे कर्मचारी काम कर रहे हैं। ऐसे में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित भी हुए हैं।

खासकर यात्रियों के सीधे संपर्क में आने वाले आरपीएफ से लेकर टीटीई इसमें शामिल हैं। ऐसे में अब रेलवे कर्मचारियों को भी वैक्सीन दी जाएगी। गुरुवार को मनपा की टीम जयस्तंभ चौक स्थित रेलवे अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इसके बाद वैक्सीनेश शुरू करने की तिथि तय करेगी। इसी सप्ताह से कर्मचारियों को वैक्सीन देने का काम किया जा सकता है। पहले टीटीई, बुकिंग क्लर्क, आरपीएफ स्टाफ और यात्रियों के सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को दी जाएगी।