रेल कर्मचारियों व परिजनों के इलाज में लगातार शिकायतों से निपटने के लिए अब रेलवे सभी कर्मचारियों का हेल्थ इंश्योरेंस कराएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से कर्मचारी जरूरत पड़ने पर कहीं भी सुविधानुसार निजी अस्पताल में उपचार करा सकेंगे।

अभी रेलवे अस्पताल अपने मुताबिक कर्मचारियों व उनके परिजनों को रैफर करता है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे सहित सभी जोन व मंडल से रेल कर्मचारियों की संख्या और रैंक की जानकारी मांगी है। ताकि उनका आकलन करने के बाद बीमा कराने की योजना को लागू कर दिया जाए।