कोरोना के चलते पिछले साल रेल कर्मचारी रेलवे से मिलने वाले यात्रा पास का पूरा साल बीतने के बाद भी उपयोग नहीं कर पाए। ऐसे कर्मचारियों को रेलवे ने सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने यात्रा पास इस साल रेल कर्मियों के खाते में क्रेडिट करने का आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक जो रेल कर्मचारी पिछले साल एक भी यात्रा नहीं कर पाए हैं, वह इस साल तीन के बजाए छह यात्राएं कर सकेंगे। आदेश के मुताबिक जितने रेलवे कर्मचारी पास पर एक भी यात्री नहीं कर पाएं उन सभी यात्रियों के खाते में पुराने पास क्रेडिट हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि रेलवे कर्मचारी एक साल में तीन की जगह छह यात्रा पास जारी किए जाएंगे।