टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मियों को 15 दिनों से सुविधा यात्रा पास नहीं मिल रहा है। इससे रेलकर्मियों में आक्रोश है।

सूचना के अनुसार, रेलवे सुविधा पास को एचआरएमएस सिस्टम से अपडेट कराने में जुटा है। इससे सुविधा यात्रा पास को अभी बंद किया गया है। क्योंकि एचआरएमएस सिस्टम अपडेट होने के बाद रेलकर्मियों को ई-पास मिलेगा। इधर, सुविधा पास बंद होने के खिलाफ ऑल इंडिया रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव पारस कुमार ने दक्षिण-पूर्व जोन के रेल जीएम को पत्र भेजा है, ताकि रेल कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार सुविधा पास मिल सके। अलारसा के महासचिव ने बताया कि रेलवे में ई-पास का विरोध हो रहा है। रेलकर्मी ई-पास को अधिकार में कटौती के रूप में देख रहे हैं।

ड्यूटी और कार्ड पास जारी: रेल कर्मचारियों को चार तरह से पास मिलता है। अभी विभाग से ड्यूटी व कार्ड पास जारी हो रहा है, ताकि वे विभागीय काम से किसी दूसरे स्टेशन पर जाने के साथ ट्रेन द्वारा घर से कार्यस्थल तक आवागमन कर सकें।