भारतीय रेलवे आम जनता के लिए लोकल फिर शुरू करने को तैयार है। रेलवे का कहना है कि करीब 90 फीसद सेवाएं चलने लगी हैं, तो बची 10 फीसद चलाने में कोई समस्या नहीं है।

भारतीय रेलवे आम जनता के लिए लोकल फिर शुरू करने को तैयार है। रेलवे का कहना है कि करीब 90 फीसद सेवाएं चलने लगी हैं, तो बची 10 फीसद चलाने में कोई समस्या नहीं है। इससे मुंबईकरों को नए साल में उम्मीद बन गई है कि जल्द ही लोकल ट्रेनों में सभी को सफर करने की अनुमति मिलेगी। हालांकि अक्टूबर के बाद से राज्य सरकार की ओर से रेलवे से इस संबंध में कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है।

15 लाख यात्री रोज कर रहे सफर
फिलहाल रोज औसतन 15 लाख यात्री लोकल ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। रेलवे के एक आला अफसर के अनुसार, जब यात्री बढ़ेंगे, तब धीरे-धीरे सभी सर्विस बढ़ानी ही होंगी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, समय का वर्गीकरण करने के बजाय रेलवे सभी ट्रेनों में पूरी क्षमता से यात्रियों को चलाने की अनुमति दे सकती है।