रेल कर्मियों को यात्रा भत्ता वह टाइम कब उगतानी सीमा किया जाएगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया की पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मण्डल पर बजट की कमी के कारण रेल कर्मचारियों के माह अक्टूबर से यात्रा भत्ता एवं ओवरटाइम का भुगतान रोक लिया गया था। जबकि कर्मचारियों को लगातार मुख्यालय से बाहर जाकर रेल कार्य करना पड़ रहा था।

जिससे उन पर अनावश्यक आर्थिक भार बढ़ रहा था साथ ही कई विभागों के कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही डयूटी घंटों से अधिक समय तक ड्यूटी करनी पड़ रही थी व ओवरटाइम का भुगतान नही मिल पा रहा था । इस संबंध में संघ कोटा मण्डल द्वारा रेल प्रशासन पर ओवरटाइम व यात्रा भत्ते का भुगतान प्रतिमाह करने लगातार दबाव बनाया और मंडल रेल प्रबंधक कोटा को पत्र लिखकर यात्रा भत्ता व ओवरटाइम भत्ते के भुगतान की मांग की। इस पर वरि.मण्डल वित्त प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं।