रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास व ई-पीटीओ का लाभ मिलेगा। ई-पास और ई-पीटीओ के जरिए रेल कर्मचारी आईआरसीटीसी की ओर से जारी ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम से घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे। मोबाइल पर आनेवाले मैसेज के सहारे वे भी ट्रेनों पर यात्रा कर पाएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास व ई-पीटीओ का लाभ मिलेगा। ई-पास और ई-पीटीओ के जरिए रेल कर्मचारी आईआरसीटीसी की ओर से जारी ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम से घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे। अभी रेल कर्मचारियों को रिजर्वेशन कराने के लिए कार्मिक विभाग के पास सेक्शन से जारी पेपर वाले पास के सहारे पेपर टिकट लेना पड़ता है। इसके लिए कर्मचारियों के साथ- साथ रिजर्वेशन के बुकिंग क्लर्क व सुपरवाइजर को भी माथापच्ची करनी पड़ती है। लेकिन ई-पास और ई-पीटीओ लागू होने से पूरी व्यवस्था पेपरलेस हो जाएगी। रेल अधिकारी और कर्मचारी आमलोगों की तरह घर बैठे रेल टिकट का आरक्षण करा सकेंगे। आराम से मोबाइल पर आनेवाले मैसेज के सहारे वे भी ट्रेनों पर यात्रा कर पाएंगे।

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास व ई-पीटीओ का लाभ मिलेगा। ई-पास और ई-पीटीओ के जरिए रेल कर्मचारी आईआरसीटीसी की ओर से जारी ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम से घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे। मोबाइल पर आनेवाले मैसेज के सहारे वे भी ट्रेनों पर यात्रा कर पाएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-पास व ई-पीटीओ का लाभ मिलेगा। ई-पास और ई-पीटीओ के जरिए रेल कर्मचारी आईआरसीटीसी की ओर से जारी ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम से घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे। अभी रेल कर्मचारियों को रिजर्वेशन कराने के लिए कार्मिक विभाग के पास सेक्शन से जारी पेपर वाले पास के सहारे पेपर टिकट लेना पड़ता है। इसके लिए कर्मचारियों के साथ- साथ रिजर्वेशन के बुकिंग क्लर्क व सुपरवाइजर को भी माथापच्ची करनी पड़ती है। लेकिन ई-पास और ई-पीटीओ लागू होने से पूरी व्यवस्था पेपरलेस हो जाएगी। रेल अधिकारी और कर्मचारी आमलोगों की तरह घर बैठे रेल टिकट का आरक्षण करा सकेंगे। आराम से मोबाइल पर आनेवाले मैसेज के सहारे वे भी ट्रेनों पर यात्रा कर पाएंगे।

काम में आएगी पारदर्शिता पास सेक्शन में होने वाले कार्य सरल हो जाएंगे। साथ ही इससे पारदर्शिता भी आएगी। सेंटर फॉर रेलवे इन्फारमेंशन सिस्टम (क्रिस) ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम को डिजाइन किया है। हजारों अधिकारी और कर्मचारी को ई-पास और ई-पीटीओ लागू होने से सहूलियत होगी। पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले रेलकर्मियों को साल में मुफ्त यात्रा करने के लिए तीन सेट सुविधा पास मिलता है। पद के आधार पर लाल, हरा और मैटल पास का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा रेलवे में ड्यूटी पास की भी व्यवस्था है।

मंडल स्तर पर चल रही है तैयारी रेलकर्मियों को सालाना चार पीटीओ भी मिलता है। पीटीओ से रेलकर्मी एक तिहाई किराए पर रेलवे में यात्रा कर पाते हैं। वहीं पांच साल से कम सेवाकाल वाले कर्मी को एक सुविधा पास और चार पीटीओ की सुविधा दी गई है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मंडल स्तर पर कई महीनों से तैयारियां चल रही है।

रेलकर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी ई- पास और ई- पीटीओ की सुविधा शुरू होने से रेलकर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे को पेपरलेस करने की दिशा में यह कवायद काफी कारगर है।

– अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे