रेलवे के ट्रैकमैन अब तकनीशियन ग्रेड में जा सकते हैं। इस बाबत सोमवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है। इससे ट्रैकमैन को वेल्डर, फिटर और पेंटर बनने का मौका मिल सकता है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री काम. शिव गोपाल मिश्र ने बोर्ड में यह मुद्दा उठाया था कि शिक्षित ट्रैकमैन को ग्रेड बदलने का अवसर मिलना चाहिए। जिसे मंजूर कर जोन स्तर पर पत्र भेजा गया है। रेलवे की नई योजना से रेल के हजारों ट्रैकमैन को लाभ मिलेगा। इसके लिए ट्रैकमैन को विभागीय परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पास होने पर ही ट्रैकमैन को तकनीशियन श्रेणी में भेजा जाएगा।

इससे ट्रैकमैन की ग्रेड पे भी बढ़ जाएगी। साथ ही, क्वार्टर और यात्रा पास समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। एनआरएमयु के दिल्ली मंडल मंडल मंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि एआईआरएफ की पहल से लागू आदेश से दिल्ली डिवीज़न के सैकड़ों ट्रैकमैन को लाभ होगा। पहले भी दर्जनों शिक्षित चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी विभागीय परीक्षा द्वारा स्टेशन मास्टर और तकनीशियन बने हैं। विभागीय परीक्षा के लिए रेलकर्मी का ट्रैकमैन पद पर पांच वर्ष काम करने का अनुभव जरूरी है। एआईआरएफ की पहल से लागू आदेश के तहत विभाग स्तर पर रिक्तियों के अनुसार चतुर्थवर्गीयकर्मी की परीक्षा होगी।