munger  new innovation  jamalpur rail workshop built covid19 robotic trolley it will deliver medicin

रोबोटिक ट्रॉली का ट्रायल शनिवार को कारखाना के टीटीएस शॉप में किया गया। अब रोबोटिक ट्रॉली रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को सौंपी जाएगी। इस ट्रॉली को बनाने का सुझाव मुख्य कारखाना प्रबंधक एसके विजय ने डिप्टी सीएमई प्रोडेक्शन प्रेम प्रकाश को दिया था। डिप्टी सीएमई की अगुवाई में 14 कुशल कारीगरों ने मात्र 15 दिनों में इसे तैयार कर लिया। यह उपकरण मात्र 20 हजार रुपये में तैयार किया गया है। प्रथम लॉकडाउन के समय जमालपुर रेल इंजन कारखाना ने वेंटिलेटर, सेनिटाइजर, मास्क सहित 14 प्रकार के मेडिकल उपकरण तैयार किये थे।


वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मरीज से बात कर सकेंगे डॉक्टर  
रोबोटिक ट्रॉली में कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें खास है मुवेवल कैमरा जो 360 डिग्री तक घूम सकता है। यह कैमरा मोबाइल से ऑपरेट होता है। इससे डॉक्टर और मरीज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बात कर सकेंगे। कोई परेशानी होने पर वार्ड में जाने की जगह डॉक्टर मरीज को जरूरी सलाह दे सकेंगे।

  
रोबोटिक ट्रॉली में लगे हैं 12 उपकरण 

रोबोटिक ट्रॉली 12 उपकरणों से लैस है। इसमें ड्राइविंग मोटर, व्हील, बियरिंग, एसएमपीएस, 12 वोल्ट बैट्री, वाइपर मोटर, एडॉप्टर, एल्यूमिनियम पाइप, शीट, इलेक्ट्रिॉनिक आइटम और रिमोट शामिल है। रिमोट रेंज करीब 20 मीटर है। डिप्टी प्रोडेक्शन प्रेम प्रकाश की अगुवाई में यह ट्रॉली तैयार की गयी है। इसमें कर्मी गुड्डू, चंदन, रतन चौधरी, अमरजीत वर्मा, नीरज कुमार, आशीष कुमार आदि का भी सहयोग रहा है।

  
कोरोना काल में कारखाना तैयार कर चुका है 15 उपकरण 
प्रथम लॉकडाउन से अनलॉक वन तक जमालपुर रेल कारखाना अबतक 15 तरह के उपकरणों को तैयार कर चुका है। इसमें वेंटिलेटर, मास्क 1669, लिक्विड हैंड सेनिटाइजर, हॉस्पीटल बेड 82, टेबल 56, पैडल ऑपरेटेड डिस्पेंशर 24, पैरामेडिक सूट 25, वी स्टैंड 25, पेशेंट स्क्रीन पार्टिशन 24, ट्विन ऑक्सीजन सप्लाई अरेंजमेंट 1, टेबल 2, टैंक विथ बेसिन 2, सॉप डिस्पेंशन 1, सेनिटाइजर टनल और अब कोविड 19 रोबोटिक ट्रॉली शामिल है।