भविष्य निधि सहित अन्य मदों का भुगतान न करने से क्षुब्ध सेवानिवृत्त रेल कर्मी अपनी पत्नी के साथ गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर से पराहूपुर स्थित अपने आवास में आमरण अनशन पर बैठे हैं। दूसरे दिन गुरुवार को भी आमरण अनशन जारी रहा। आरोप है सेवानिवृत्त होने के तीन वर्ष बाद तक भुगतान नहीं किया गया है जबकि इसकी शिकायत राष्ट्रपति से लगायत मुख्य काíमक अधिकारी, हाजीपुर तक की गई है।








डीजल शेड में टेक्नीशियन पद से सेवानिवृत्त कपिलदेव प्रसाद का कहना है वे वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे। भविष्य निधि में जमा राशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया है। भविष्य निधि खाता में जीरो बैलेंस दिखाया जा रहा है। वहीं प्रतिमाह अपने वेतन से दस हजार रुपये कटवाते थे।








इसकी कटौती पांच साल तक की गई। इस धनराशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक व वरीय मंडल काíमक अधिकारी सहित लेखा अधिकारी को 21 मई 2019 और 20 मई को पत्र भेजकर अवगत कराया लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई, जबकि उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया जा चुका है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।