रेलवे के सीनियर आईआरटीएस अधिकारी काफी समय से प्रबंधक पदनाम को लेकर परेशान थे। आखिरकार उनका संघर्ष रंग लाया और रेलवे बोर्ड ने पदनाम से प्रबंधक हटाने पर सहमति दे दी है। जल्द ही अफसर पदनाम में आयुक्त जोड़ सकेंगे।








रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आईआरटीएस) अधिकारी अब आयुक्त लिख सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने पूर्व पदनामों में बदलाव भी कर दिया है। जल्द ही अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अब अपर आयुक्त (राजस्व) के नाम से जाने जाएंगे।




वाणिज्य प्रबंधक, ऑपरेशन प्रबंधक, परिवहन प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात प्रबंधक एवं परियोजना प्रबंधक के पदनामों के आगे भी आयुक्त लगाया जाएगा। सीओएम अब चीफ कमिश्नर ऑपरेशंस, सीसीएम अब चीफ कमिश्नर रेवेन्यू, सीएफटीएम, सीपीटीएम और सीटीपीएम अब चीफ कमिश्नर ऑपरेशंस होंगे।




डीसीएम अब डिप्टी कमिश्नर रेवेन्यू, एसीएम अब असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू के नाम से जाने जाएंगे। इसी तरह मंडल स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को उप आयुक्त और अपर व संयुक्त आयुक्त राजस्व और ऑपरेशन के पदनाम से जाना जाएगा।