DA Arrears latest news: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सितंबर में बढ़ चुका है. 4% DA Hike के बाद अब कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी पिछली मांग पर भी सुनवाई होगी. 18 महीने से महंगाई भत्ते के बकाया पर भी कोई फैसला हो सकता है. कर्मचारी से लेकर पेंशनर्स भी इसका इंतजार कर रहे हैं.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नवंबर का महीना अच्छा साबित हो सकता है. इस महीने के अंत में 18 महीने के बकाए पर बातचीत होनी है. कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग का वक्त तय हो चुका है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि इस मीटिंग में सेक्रेटरी से बकाए का भुगतान करने की गुजारिश करेंगे. हालांकि, अभी तक ये फाइनल नहीं है कि सरकार इसके भुगतान को लेकर सहमत होगी या नहीं. क्योंकि, एक बार पहले सरकार इससे इनकार कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के चौतरफा दबाव के बाद कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए समय दे दिया है. 

तीन किस्त का 11 फीसदी पैसा है बकाया

केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की तीन किस्त का बकाया (DA Arrears) नहीं मिला है. ये 11 फीसदी है. महामारी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार ने फ्रीज DA से रोक हटा दी थी. लेकिन, जुलाई 2021 के बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया गया. लेकिन, 18 महीने की अवधि का कोई पैसा नहीं मिला. सरकार ने इस मामले में सिर्फ इतना कहकर पीछे छुड़ाया कि महंगाई भत्ता फ्रीज था, इस अवधि का पैसा नहीं बनता. डीए में बढ़ोतरी 2021 जुलाई से लागू हुई है. इसका भुगतान किया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था ये कर्मचारियों हक है

केंद्रीय कर्मचारियों की लगातार मांग है कि ये उनका हक है, इसका पैसा रोकना नहीं चाहिए. एरियर (Dearness allowance) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता. पेंशनर्स ने भी अपने DR एरियर को लेकर PM मोदी से अपील की थी. अब डेढ़ साल के एरियर (18 Months DA Arrear) को लेकर सरकार से बातचीत की कोशिश हो रही है.

DA Arrears का कितना पैसा मिलेगा?

केंद्रीय कर्मचारियों को DA का बकाया मिलता है तो काफी बड़ी रकम उनके खाते में आएगी. एक मोटे अनुमान के तौर पर नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग पे-लेवल पर कर्मचारियों का भुगतान अलग होगा. लेकिन लेवल-3 पर कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से 37,554 रुपए के बीच हो सकता है. वहीं, लेवल-13 (बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 के लिए कर्मचारी का एरियर 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए के बीच हो सकता है. हालांकि, इसमें सरकार के साथ नेगोशिएटेड सेटलमेंट भी हो सकता है. तब ये आंकड़ा बदल सकता है.

तीन किस्त का 4320+3240+4320=11880 रुपए मिलेंगे

अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे बकाए के रूप में (4320+3240+4320 रुपए) 11,880 रुपए मिलेंगे. इसमें न्यूनतम ग्रेड पे वाले केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) को लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900 के हिसाब से पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपए होंगे. वहीं, जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए होगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 रुपए होगा.