रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आज बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है। रेलवे की ये वैकेंसी 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास लोगों के लिए है। रेलवे भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1343 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के जरिए विभिन्न पदों को भरा जाना है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 1343 रिक्त पद भरे जाएंगे।

योग्यता
इन पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती प्रेशर्स के लिए भी है।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड
फ्रेशर्स, 10वीं पास के लिए- 6000 रुपये प्रति माह

आवेदन फीस
SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। बाकी सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे।

ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर, आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।