Sarkari Naukri 2022: Railway में लेवल 1 और लेवल 2 के पदों पर वैकेंसी निकली हैं।

हाइलाइट्स

  • रेलवे में कई पदों पर होनी हैं भर्तियां।
  • ऑनलाइन हो रहे हैं आवेदन।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर है।

रेलवे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वालों के लिए शानदार मौका सामने आया है। दक्षिण रेलवे स्काउट और गाइड कोटे के तहत लेवल 1 और 2 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। भर्ती कुल 16 पदों पर की जानी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2022 है। वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

वैकेंसी डिटेल्स

लेवल 1: 14 Posts
लेवल 2: 3 Posts

योग्यता

लेवल 1: उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। या फिर आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। या फिर NCVT से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

लेवल 2: उम्मीदवारों को कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। टेक्नीशियन श्रेणी के लिए, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सहित कोई अन्य योग्यता वैकल्पिक योग्यता के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन फीस
SC/ST/Ex-serviceman/PWDs/महिला/ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और EWS वालों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये और बाकी सभी के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Source:- NBT