केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। अगले महीने से कर्मचारियों की सैलरी 15000 रूपये बढ़ सकती है। दरअसल, सरकार ने इस बार महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों को 38% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आने के बाद यह तय था कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होगी। लेकिन अब सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। जून महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स 0.2 बड़ा था। महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी से 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा।

कब आएगा 38% डीए का पैसा?

महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 39% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। नया महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा। इसमें 2 महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी दिया जाएगा।

सैलरी में इतना आएगा अंतर

सातवें वेतन में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 और अधिकतम 56900 रूपये है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रूपये रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 का होगा। यानी कुल 720 रूपये महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलेरी ब्रैकेट 56900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा।

सैलरी में इजाफा कितना होगा

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 31550 रु है और डीए में 38 फीसदी का इजाफा होता है तो कुछ ऐसे सैलरी बढ़ेगी सैलरी का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी- 31550 रु, महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रु, मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रु, यदि डीए 4 फीसदी बढ़ेगा आरके मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रु होगा। सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144 रु होगा।