आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे बोर्ड ने 15 अगस्त को सभी जोनल महाप्रबंधक, कारखाना, आरपीएफ और अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेजकर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन रेलवे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के घर पर तिरंगा लहराएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके बदले में सभी रेलकर्मियों के वेतन से 50 रुपये की कटौती की जाएगी, जिसे कर्मचारी कल्याण निधि में जमा किया जाएगा। 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे बोर्ड ने 15 अगस्त को सभी जोनल महाप्रबंधक, कारखाना, आरपीएफ और अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेजकर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है। कार्मिक विभाग ने कर्मचारी कल्याण निधि से करीब 46 हजार राष्ट्रीय ध्वज खरीद लिया है। सभी कार्यालयों से अब रेलकर्मियों को तिरंगा दिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी कल्याण निधि से तिरंगा खरीद कर सभी रेलकर्मियों को दिया जा रहा है।