केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए जरूरी और अच्छी खुशखबरी है। केंद्र सरकार एकबार फिर से महंगाई दर के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और केंद्रीय पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। इस बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारी और पेंशनर्स के इस महीने यानी जुलाई माह से ही मिलने लगेगा। हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है, जबकि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) मिलती है। खबरों के मुताबिक जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

अगर डीए में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो आपकी सैलरी में करीब 41000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है अगर जुलाई में सरकार 6 डीए बढ़ाती है तो यह बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नही की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए में 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है। वहीं मई में इंडेक्स का आंकड़ा बढ़कर 129 पर रहा है। अगर जून में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 40 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 12960 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1080 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 86400 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 40968 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 3414 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 56900 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये”,