DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही डीए मिल सकता है. साथ ही बकाया राशि भी मिल सकती है.कितना डीए मिलेगा

सरकारी कर्मचारियों के लिए DA को लेकर बड़ी खुशखबरी है. 18 महीने से अधर में लटका डीए का इंतजार अब खत्म हो सकता है. दरअसल सरकार कर्मचारियों को एकमुश्त DA के 2 लाख रुपये देने पर विचार कर रही है. बता दें कि सरकार ने 2020 से 2021 तक डीए को रोक रखा था जिसे देने की लंबे समय से मांग हो रही है. अब हो सकता है कि यह इंतजार खत्म हो जाए. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है की केंद्र सरकार जल्द ही बकाया DA रिलीज कर सकती है. कई कर्मचारी संगठनों के नेता ने तो बकाया डीए की मांग भी करनी शुरू कर दी है. कोरोना महामारी के वक्त वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में DA में बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया था.

काफी समय से बकाया डीए को लेकर कर्मचारी इसकी तारीख का इंतजार कर रहे थे कि कब और कितना डीए मिलेगा. बता दें कि लेवल 1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपये से लेकर 37,000 रुपये के बीच होगा, लेवल 13 के कर्मचारियों का डीए 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा. मालूम हो कि डीए सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों को मिलता है.

कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा

डीए में कितनी वृद्धि होगी यह सब एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. मार्च 2022 में एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में उछाल देखने को मिला था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 5 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता (DA) में वृद्धि सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों को काफी मुनाफा होगा. कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

सैलरी में कितनी वृद्धि होगी

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है उन्हें 39 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने पर 21,622 रुपये DA मिल सकता है. मौजूदा समय में 34 प्रतिशत की दर से 19,346 रुपये मिल रहे हैं.