Central Government Employees: डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने कहा है कि, केंद्रीय कर्मचारी पर्सनल कम्प्यूटर एडवांस के लिए मिलने वाली राशि से आईपैड (ipads) भी खरीद सकेंगे.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees) को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के सबसे बड़े मांग को मान लिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को अब आईपैड (ipads) खरीदने की इजाजत दे दी है. 

वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ( Department Of Expenditure) ने एक ऑफिस मेमोरनडम (Office Memorandum) जारी किया है. जिसमें विभाग ने कहा है कि, अब ये तय किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारी पर्सनल कम्प्यूटर एडवांस  ( Personal Computer Advance) के लिए मिलने वाली राशि से आईपैड (ipads) भी खरीद सकेंगे. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने कहा कि उनके पास ऐसे कई अनुरोध आये थे जिसमें ये स्पष्ट करने के लिए पूछा गया था आईपैड (ipads) पर्सनल कंप्यूटर के लिए मिलने वाले एडवांस के दायरे में आता है या नहीं. जिसके बाद विभाग ने ये स्पष्टीकरण जारी किया है. null

दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ( Department Of Expenditure) ने अक्टूबर 2016 में नियमों में संशोधन करते हुए कहा था कि सभी सरकारी कर्मचारी 50,000 रुपये या कम्प्यूटर का असल कीमत दोनों में जो जो कम हो, वो पर्सनल कम्प्यूटर एडवांस ( Personal Computer Advance) के तौर पर लेने के पात्र हैं. 

दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ( Department Of Expenditure) ने अक्टूबर 2016 में नियमों में संशोधन करते हुए कहा था कि सभी सरकारी कर्मचारी 50,000 रुपये या कम्प्यूटर का असल कीमत दोनों में जो जो कम हो, वो पर्सनल कम्प्यूटर एडवांस ( Personal Computer Advance) के तौर पर लेने के पात्र हैं.