वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 अप्रैल को पब्लिक सेक्टर बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में वित्त मंत्री सरकारी योजनाओं की परफॉर्मेंस और अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर चर्चा करेंगी।

इसके साथ ही लोन देने वाले संस्थानों के प्रदर्शन की भी समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के बाद पब्लिक सेक्टर बैंक प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री की यह पहली बैठक होगी।

ECLGS की भी होगी समीक्षा
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के दायरे में लोन सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) भी होगी। इस साल के बजट में ECLGS को मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

बैंकिंग सेक्टर का तय हो सकता है एजेंडा
सूत्रों के अनुसार वित्त वर्ष की शुरुआत में ही नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक से पूरे साल के लिए बैंकिंग सेक्टर का एजेंडा तय हो सकता है। इस बैठक में सरकार बैंकों से अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने के लिए उत्पादक क्षेत्रों को ऋण का आवंटन बढ़ाने के लिए कह सकती है।