केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर महंगाई भत्‍ते में इजाफा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। हालाकि अभी सरकार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि महंगाई भत्‍ते में जनवरी 2022 में DA बढ़ोतरी की जाएगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर महंगाई भत्‍ते में इजाफा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। हालाकि अभी सरकार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि महंगाई भत्‍ते में जनवरी 2022 में DA बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं AICPI इंडेक्स के आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2022 में डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा किया जा सकता है। इसके अलावा फिटमेंट फैक्‍टर बढोतरी की भी चर्चा की जा रही है।

प्रमोशन भी मिलने की उम्‍मीद
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ प्रमोशन को लेकर भी इजाफा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। हालाकि सरकार की ओर से यह भी स्‍पष्‍ट नहीं प्रमोशन नए साल जनवरी 2022 पर होगा। वहीं 3% DA बढ़ने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टोटल DA 34% हो जाएगा। इसका मतलब है कि 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपये का वार्षिक महंगाई भत्ता मिलेगा।

न्‍यूनतम वेतन पर गणना
अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो पूराने डीए 31 फीसद पर 5580 रुपये/माह मिलेगा। जबकि नया डीए (34%) पर 6120 रुपये/माह दिया जाएगा। यानी कि तीन फीसद बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्‍ते में 540 रुपये/माह का लाभ होगा और वार्षिक महंगाई भत्‍ता का फायदा 6,480 रुपया होगा।

कैसे मिलेगा 19 हजार प्रति माह
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 56900 रुपये है तो पुराने डीए 31 परसेंट के अनुसार 17639 रुपये प्रति माह होगा। वहीं 34% नया डीए के अनुसार 19346 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। यानी कि आपको पिछले डीए से 1,707 रुपये/माह लाभ पहुंचेगा जबकि वार्षिक 20,484 रुपये का लाभ होगा।