Railway Canceled Trains रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण देश भर में तीन सौ से अधिक ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन माह के लिए निरस्त करने का आदेश जारी किया है। मुरादाबाद रेल मंडल में इस दौरान 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण देश भर में तीन सौ से अधिक ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन माह के लिए निरस्त करने का आदेश जारी किया है। मुरादाबाद रेल मंडल में इस दौरान 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमे 12 ट्रेनों को सप्ताह में एक से दो दिन निरस्त रखा जाएगा। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार इस साल कोहरा अधिक होने की संभावना है। रेल प्रशासन ने पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

कोहरे में ट्रेनों के धीमी गति से चलने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है और ट्रेनें दस-दस घंटे तक देरी से चलती हैंं। कोहरे में ट्रेनें देरी से न चलें, इसलिए ट्रेनों को निरस्त कर किया गया है। इसके साथ ही निरस्त ट्रेनों की आरक्षण टिकट बिक्री भी बंद कर दी गई है। जो यात्री आरक्षण टिकट ले चुके हैं, उन्हें एसएमएस द्वारा जानकारी भेजी जा रही है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना यात्रियों को दिया जा रहा है।

कोहरे में चलती रहेगी रानीखेत एक्सप्रेस : रेल प्रशासन ने कोहरे में इस बार काठगोदाम-रामनगर-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस को को चलाने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने पांच अक्टूबर को रानीखेत एक्सप्रेस को कोहरे के कारण पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने का आदेश दिया था। यात्रियों व जनप्रतिनिधियों ने कोहरे में भी रानीखेत एक्सप्रेस चलाने की मांग किया था। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि कोहरे में रानीखेत को निरस्त नहीं किया जाएगा, रानीखेत एक्सप्रेस नियमित चलती रहेगी

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहने वाली ट्रेनें

॰ अप व डाउन हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस

अप व डाउन बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन मालदा डाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

अप व डाउन गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन चंडीगढ़-डिब्र्रूगढ़ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेसॉ

॰ अप व डाउन कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में एक से दो दिन निरस्त करने वाली ट्रेनें के दिन

राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार

॰ नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार

॰ मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस बुधवार

॰ आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुरुवार

॰ दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार

॰ आनंद विहार- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार

॰ धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार

फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार

॰ रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार

॰ आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार

॰ वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार,शनिवार

॰ नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार, रविवार