7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 40 हजार बेसिक सैलरी पाने वालों की Gratuity में 1 लाख से ज्‍यादा का फायदा होगा.

 इंडियन रेलवे (Indian Railway) और दूसरे केंद्रीय उद्यम (CPSEs) जो केंद्र सरकार के जिम्मे है, उनके कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. मोदी सरकार ने इन महकमों से जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारी (Retired Central Government Employees) को बड़ा फायदा होगा. सरकार इन रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. जूनियर से सीनियर लेवल के कर्मचारी को रिटायरमेंट फंड में करीब 1 लाख से 7 लाख रुपये तक का फायदा होगा. ये फायदा ग्रेच्युटी (Gratuity) और छुट्टियों के नगदीकरण (Leave Encashment) में मिलेगा.

Pay Commission VII और HRMS Indian Railways के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जय कुमार के मुताबिक, रिटायर कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते (DA) का फायदा दिया जा चुका है. अब बचे हुए विभागों के लोगों को इसका फायदा दिया जा रहा है. रेलवे के सभी जोन के रिटायर कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे.

40 हजार बेसिक पर मिलेगा 1 लाख से ज्‍यादा का लाभ

अगर गणना करके देखें, तो किसी कर्मचारी की रिटायरमेंट के वक्त बेसिक सैलरी 40 हजार रुपये है तो बढ़े हुए 11 फीसदी महंगाई भत्‍ते में उसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ग्रेच्युटी (Gratuity) और छुट्टियों के नगदीकरण (Leave Encashment) की रकम में करीब 1,17,000 रुपये बढ़कर आएंगे. 2,50,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट फंड में 7 लाख रुपये से ज्‍यादा का फायदा मिलेगा.

तीन श्रेणियों में मिलेगा फायदा

  • 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को 21 फीसदी DA के हिसाब से Gratuity और Leave Encashment मिलेगा.
  • 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 को रिटायर लोगों को 24 फीसदी डीए के हिसब से ग्रेच्युटी और छुट्टियों के नगदीकरण का भुगतान किया जाएगा.
  • 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर लोगों को 28 फीसदी के हिसाब से रिटायरमेंट फंड बनेगा.

जानें- किसको होगा सबसे ज्यादा फायदा

1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को सबसे बड़ा फायदा मिलेगा. उनका रिटायरमेंट फंड 28 फीसदी महंगाई भत्‍ते पर कैलकुलेट होगा. जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों का पैसा 24 फीसदी DA पर कैलकुलेट होगा. वहीं, जनवरी-जून 2020 में रिटायर होने वालों का पैसा 21 फीसदी DA पर कैलकुलेट होगा.

जानें- कितना मिलेगा फायदा

अगर 1 जनवरी 2020-30 जून 2021 के बीच रिटायरमेंट को देखा जाए तो कैलकुलेशन कुछ ऐसी होगी.
Basic Salary = 40000 रुपये महीना
डेढ़ साल में 11 फीसदी DA Hike= 4400 रुपये महीना
Basic + DA= 44400 रुपये महीना
Gratuity+Leave Encashment में फायदा = करीब 1,16,600 रुपये