Indian Railways: इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो आप सफर करने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें-

आने वाले दिनों में अगर आप भी सफर का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आगामी मौसम में कोहरे को देखते हुए रेलवे विभाग ने नया शेड्यूल बनाया है, जिसमें करीब 20 ट्रेनों को 3 महीने के लिए कैंसिल कर दिया है तो आप ट्रेन का टिकट कराने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. बता दें इन ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल करने का फैसला लिया जा रहा है. बता दें ये ट्रेनें राजस्थान के अलग-अलग शहरों से संचालित होती हैं. यह सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम आदि के शहरों के बीच चलाई जा रही हैं. 

चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट (cancelled train list)

  1. ट्रेन संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 05014, काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  5. ट्रेन संख्या 05624, कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 25.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  6. ट्रेन संख्या 05623, भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  7. ट्रेन संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 04.12.2021 से 03.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  9. ट्रेन संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  10. ट्रेन संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  11. ट्रेन संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  12. ट्रेन संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  13. ट्रेन संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 26.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  14. ट्रेन संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 27.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  15. ट्रेन संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.12.2021 से 22.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  16. ट्रेन संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08.12.2021 से 23.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  17. ट्रेन संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 24.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
  18. ट्रेन संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04.12.2021 से 26.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.

आंशिक कैंसिल ट्रेनें 
इन 18 ट्रेनों के अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रुप से भी कैंसिल किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर – 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार डेली स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक सिर्फ सहारनपुर तक ही चलेगी. इसका मतलब यह है कि यह ट्रेन सहारनपुर-हरिद्वार के बीच कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर डेली स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक सहारनपुर तक ही संचालित रहेगी.