Indian Railways के 11.56 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक और गिफ्ट मिला है। मोदी सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance DA) में 3 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया है जो 1 जुलाई 2021 से प्रभावी मानी गई है।

Indian Railways के 11.56 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक और गिफ्ट मिला है। मोदी सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में 3 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई 2021 से प्रभावी मानी गई है। अब उनका DA 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो गया है। यानि सैलरी में 540 रुपए से लेकर 7500 रुपए महीने तक की बढ़ोतरी होगी।

आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने Jagran.com को बताया कि महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हैं। वैसे DA का आंकड़ा AICPI को देखकर तैयार किया जाता है। रेल कर्मचारियों को भी महंगाई भत्‍ते का एरियर भी मिलेगा।

कितनी होगी बढ़ोतरी

Level 1 Basic pay = 18000 रुपए

3% DA Hike = 540 रुपए महीना

Yearly hike in DA = 6480 रुपए सालाना

कैबिनेट सचिव स्‍तर के अधिकारी की सैलरी में 7500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी। इनकी बेसिक सैलरी सबसे ज्‍यादा 2.5 लाख रुपए है।)

इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों 78 दिन के बोनस का ऐलान किया था। रेल कर्मचारियों का बोनस 17,950 रुपए बना। यह 78 दिन का Productivity Linked Bonus नॉन गजटेड कर्मचारियों के लिए है। इसमें RPF/RPSF personnel शामिल नहीं हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक रेलवे बोर्ड हर साल दशहरे के आसपास 78 दिनों का बोनस देता है। इसमें 30 दिन के बोनस के तौर पर 7000 रुपये मिलते हैं। इसी आधार पर 78 दिन के बोनस की रकम बनती है।