7th Pay Commission Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस भी बढ़ेंगे.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. आने वाले दिनों में 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. मतलब साल के अंत तक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का और इजाफा होगा और कुल महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. जुलाई से महंगाई भत्ता (DA Hike) को बढ़ाकर 28 फीसदी किया जा चुका है. इसमें 11 फीसदी की पिछली तीन किस्त जोड़ी गई हैं, जिसे मई 2020 में फ्रीज कर दिया गया था. इससे पहले तक DA का भुगतान 17 फीसदी की दर से हो रहा था.

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर

जुलाई से 28 फीसदी DA मिल रहा है. हालांकि, लेबर मिनिस्ट्री ने AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़े जारी किए थे. इन आंकड़ों से साफ है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. 3 फीसदी बढ़ने के बाद DA 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा.

क्या हैं AICPI के आंकड़े

लेबर मिनिस्‍ट्री ने जून 2021 के AICPI आंकड़े जारी किए थे. इसमें इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंच गया है. इससे DA में 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. मतलब कुल DA बढ़कर 31.18 फीसदी होगा. महंगाई भत्ते (Dearness Allowance news in Hindi) का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 फीसदी देय होगा. अगले DA बढ़ोतरी का ऐलान जल्द हो सकता है. कर्मचारी यूनियन को भी उम्मीद है कि सितंबर में इस पर फैसला हो जाना चाहिए. इससे केंद्रीय कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                  5040 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-5040 = 540 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6480 रुपए

अधिकतम सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                      17639 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                 15932 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      17639-15932 = 1707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1707X12=  20484 रुपए

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी. 

दूसरे अलाउंस में भी मिलेगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस भी बढ़ेंगे. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं. वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि, महंगाई भत्ता बढ़ने का असर इन सभी अलाउंसेज पर पड़ता है.

कैलकुलेशन में शामिल नहीं है HRA

31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपए होगा. लेकिन, 28 फीसदी के मुकाबले अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 20484 रुपए का होगा. हालांकि, फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद पता चलेगा. ये आसान कैलकुलेशन सिर्फ एक आइडिया के लिए की गई है.