द‍ीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। जून 2021 के के महंगाई भत्‍ते का ऐलान हो सकता है। यह इजाफा 3 फीसदी तक होने की उम्‍मीद है, जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी तक हो सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों के दिन काफी अच्‍छे चल रहे हैं। जुलाई में बीती चार महंगाई भत्‍तों की किस्‍तों का ऐलान हुआ। जिसके बाद डीए 17 फीसदी से 28 फीसदी हो गया। अब एआईसीपीआई के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह इजाफा 1.1 का देखने को मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी का हो सकता है। जिसकी किस्‍त नवंबर की सैलरी से पहले यानी दिपावली से पहले आ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर सैलरी में कितना इजाफा होने के आसार हैं।

दीपावली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता!
कर्मचा‍री यूनियन की ओर से मांग की गई है कि सरकार को जल्‍द से जल्‍द 3 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान कर देना चाहिए। ताकि कर्मचारियों को बढ़ती हुई महंगाई से राहत मिल सके। हाल ही में एआईसीपीआई के आंकड़ों में इंडेक्‍स 121.7 पर पहुंच गया है। जानकारों की मानें को इंडेक्‍स का मौजूदा लेवल 3 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की ओर से संकेत कर रहा है।

28 से 31 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्‍ता
महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो कुल महंगाई भत्‍ता 31.18 फीसदी हो जाएगा। जानकारों की मानें तो महंगाई भत्‍ता सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्‍ताह में कभी हो सकता है। जिसका भुगतान अक्‍टूबर की सैलरी में हो जाएगा। यानी दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारि‍यों को बड़ी राहत मिल सकती है।

अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
न्‍यूनतम बेसिक पर कितना होगा इजाफा

  • अगर कर्मचारी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है।
  • अनुमानि‍त 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्‍ता 5580 रुपए प्रति महीना होगा।
  • 28 फीसदी महंगाई भत्‍ते के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों को 5040 रुपए प्रति मिल रहा है।
  • यानी 31 फीसदी महंगाई भत्‍ता होने के बाद इजाफा प्रति 540 रुपए रुपए देखने को मिलेगा।
  • एक साल में 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्‍ते में 6480 रुपए का इजाफा होगा।

अध‍िकतम बेसिक सैलरी पर कितना होगा इजाफा

  • अगर कर्मचारी बेसिक सैलरी 56900 रुपए है।
  • अनुमानि‍त 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्‍ता 17639 रुपए प्रति महीना होगा।
  • 28 फीसदी महंगाई भत्‍ते के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों को 15932 रुपए प्रति मिल रहा है।
  • यानी 31 फीसदी महंगाई भत्‍ता होने के बाद इजाफा प्रति 1707 रुपए रुपए देखने को मिलेगा।
  • एक साल में 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्‍ते में 20484 रुपए का इजाफा होगा।