धनबाद रेल मंडल के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को रात्रि भत्ता और राष्ट्रीय आवकाश भत्ता दिया जाएगा। पिछले एक साल से शाखा अधिकारी के निर्देश पर एस एंड टी विभाग के कर्मियों को भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है। बुधवार को रेल प्रशासन और ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों के बीच हुई स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने बताया कि पीएनएम में मजबूती से इस मांग को रखा गया। जिस पर वरीय मंडल अभियंता सिग्नल एंड टेलीकॉम गौतम गुप्ता ने बताया कि इस मामले पर अविलंब सभी डिपु को निर्देश जारी किया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड और मंडलीय संयुक्त प्रक्रिया के निर्णय के आधार पर रात्रि भत्ता और राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के भुगतान पर कार्यवाही की जाय। यूनियन प्रतिनिधियों ने पिछले साल से रोक कर रखे गए भत्तों के एरियर के भुगतान की भी मांग की। जिस पर शाखा अधिकारी ने वित्त प्रबंधक के सहमति से प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया। बैठक में एपीओ त्रिलोकी नाथ वर्मा, ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा तथा वीडी सिंह, कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, बसंत कुमार दुबे, टीके साहू, एके दा, नेताजी सुभाष, बीके झा, बीबी सिंह, आईएम सिंह, केके सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वीकेडी द्विवेदी, सीपी पांडेय तथा मीना कुंडू और सोमेन दत्ता आदि उपस्थित थे।